बच्चे सीखेंगे फिल्म बनाने के गुर ओपन हाउस में होगा बाल फिल्मों के सुधार के लिए मंथन



जयपुर, 14 नवम्बर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बाल चित्र समिति और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2016 के तहत आगामी दो दिनों में जवाहर कला केंद्र पर अलग-अलग विषयों पर वर्कशॉप और ओपन फॉर्म आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार जवाहर कला केंद्र में 15 नवंबर को ध्वनि देसाई द्वारा एनिमेशन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलने वाली इस वर्कशॉप में 10 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। इसी दिन दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे ‘चाइल्ड अचीवर्स ः शेयरिंग देयर्स जर्नी एंड देयर व्यूज ऑन चिल्ड्रन इन फिल्म्स एंड मीडिया’ विषय पर ओपन फॉर्म का आयोजन किया जाएगा। इसमें बाल चित्र समिति के सीईओ डॉ. श्रवण कुमार मॉर्डरेटर रहेंगे। इसमें गूगल बॉय ः मनन सूद, सिंगर और डांसरः ज्योतिका छतनानी, लेखिका और डांसर ः लच्छी प्रजापति, कराटे एचीवर ः विदुषी चतुर्वेदी और डांसर-आर्टिस्ट जयती मुखर्जी पेनलिस्ट रहेंगे। 16 नवंबर को जवाहर कला केंद्र में अशोक कौल द्वारा फिल्म मेकिंग पर दो घंटे की वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलने वाली इस वर्कशॉप में भी 10 से 15 साल तक के बच्चें हिस्सा ले सकेंगे। अधिकतम 40 संख्या वाले बैच में बच्चे फिल्म बनाने के गुर सीख पाएंगे। इसी दिन दोपहर 2.30 से 4 बजे बाल फिल्मों में कवर होने वाले विषयों में सुधार की दिशा थीम पर ओपन हाउस होगा, जिसके मॉर्डरेटर प्रोफेसर संजीव भानावत होंगे। इसके पैनल में बाल चित्र समिति के चेयरपर्सन श्री मुकेश खन्ना, श्री श्रवण कुमार, श्री दक्ष गर्ग, श्री कल्याण सिंह कोठारी, श्री अनिल लोढ़ा समेत कई मशहूर हस्तियां होंगी।
 
15 और 16 को शहर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी 40 बाल फिल्में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बाल चित्र समिति और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2016 के तहत 15 और 16 नवंबर को शहर के 10 सिनेमाघरों की स्क्रीन पर करीब 40 बाल फिल्में दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम के अनुसार 15 नवंबर, मंगलवार को गोलछा सिनेमा में पहले शो में तमिल फिल्म ‘पासंगा’ वहीं दूसरे शो में ‘मलयालम फिल्म ‘दिया’, हिंदी फिल्म ‘स्वच्छ भारत’, अंग्रेजी फिल्म ‘द गोल्डन फा्रॅग’, तमिल फिल्म ‘आइडेंटिटी‘ और हिंदी फिल्म ‘अनन्या’ दिखाई जाएगी। इस तरह राजमंदिर में पहले शो में हिंदी फिल्म ‘डैड, आई एम वॉचिंग यू’ दूसरे शो में अंग्रेजी फिल्म ‘सटरडे श्योर’, अल्का सिनेमा में पहले शो में कन्नड फिल्म ‘नॉटी कृष्णा’, दूसरे शो में कन्नड फिल्म ‘टी बॉय’, बिग सिनेमा में पहले शो में उडिया फिल्म ’ब्रावो बिज्जू‘, दूसरे शो में हिंदी फिल्म ‘द एडवेंचर ऑफ पाल्छीनिगरी बिगंस‘, आइनोक्स (पिंक स्क्वायर) में पहले शो में मराठी फिल्म ‘हाफ टिकट‘ दूसरे शो में हिंदी फिल्म ‘क्रिस-त्रिसः बाल्टी बॉय प्रथम, आइनोक्स (स्पेस) में पहले शो में हिंदी फिल्म ‘बुधिया सिंह ः बोर्न टू रन दुरंतो’ दूसरे शो में हिंदी फिल्म ‘क्रिस-त्रिसः बाल्टी बॉय सैकंड, एंटरटेनमेंट पैराडाइज में पहले शो में हिंदी फिल्म ‘छुटकन की महाभारत‘ दूसरे शो में ‘पिंटी का साबुन‘, आइनोक्स (वैशाली) में पहले शो में ‘किमाज लाउडी मिजो‘ दूसरे शो में तेलगू फिल्म ‘शानू‘, आइनोक्स (एलीमेंट्स) में पहले शो में हिंदी फिल्म ‘एक था भुजंग‘ दूसरे शो में हिंदी फिल्म ‘यह है चक्कड़-बक्ककड़-बंबे बो‘ और आईनोक्स (एसटीसी) के पहले शो में हिंदी फिल्म ‘भागो भूत‘ और दूसरे शो में डच फिल्म ‘नोनो द जिकजैग किड‘ दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहला शो सुबह 8.30 बजे शुरू होगा वहीं दूसरे शो का समय 10 से 11 बजे के मध्य होगा। सभी फिल्में बच्चों को निशुल्क दिखाई जाएंगी। 
शिक्षाप्रद बाल फिल्म समाज की आवश्यकता है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, बाल चित्र समिति एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जवाहर कला केन्द्र जयपुर में द्वितीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाल फिल्म एवं मेला चिल्ड्रन्स फिल्मस् की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। बाल फिल्म एवं मेला चिल्ड्रन्स फिल्मस् की कार्यशाला में बाल फिल्मों को बढ़ावा देने, ग्रामीध क्षेत्रों में बाल फिल्मों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने, ग्रामीण बाल फिल्म बनाने, विद्यालयों में फिल्मी शिक्षा को बढ़ावा देने, विद्यालयों में शिक्षाप्रद बाल फिल्म दिखाने, इससे छोटे बच्चों को मनोरंजन के साथ शिक्षाप्रद फिल्म से जोड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा सके जैसे अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी। कार्यशाला में बाल फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए जन जागृति पैदा करने की आवश्यकता बताई। कार्यशाला में फिल्म स्टार श्री मुकेश खन्ना, डॉ. श्रवण कुमार, पीयूष पाण्डे, अभिषेक रेक, अविनाश त्रिपाटी, प्रो. उज्ज्वल चौधरी, साईरस दस्तुर सहित अन्य फिल्म कलाकारों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यशाला में विचार विमर्श में हिस्सा लिया। बाल फिल्म एवं मेला चिल्ड्रन फिल्मस् कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मेले में झूले, स्कूटर झूला, कार झूला, रेहटक झूल में झूल-झूल कर खूब मनोरंजन किया। मेले में बच्चों ने गुड़िया के बाल, पॉपकॉर्न खाकर अपनी भूख मिटाई तथा हाथों पर गोदने व कार्टून गुदवाये तथा कटपुतली नृत्य को देखकर खूब मनोरंजन किया।
Labels:

Post a Comment

[blogger][facebook]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.