प्रगति मैदान में एमएसएमई एक्‍सपो-2016 का उद्घाटन : गुणवत्ता विनिर्माण और एमएसएमई की देश के वि‍कास में महत्‍वपूर्ण भूमिका - कलराज मिश्र

केन्‍द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री कलराज मिश्र ने आज प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में एमएसएमई एक्‍सपो-2016 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता विनिर्माण और एमएसएमई का समग्र विकास देश के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्यम विनिर्माण क्षेत्र के प्रमुख हिस्‍से हैं और बड़ी संख्‍या में लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष एक्‍सपो में हमारी थीम गुणवत्ता विनिर्माण और एमएसएमई समग्र विकास है। एमएसएमई भारत को स्‍टार्ट-अप केन्‍द्र बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि यह एक्‍सपो राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपने उत्‍पादों का प्रदर्शन करने के लिए उद्यमों के लिए एक बहुत अच्‍छा मंच है।
एमएसएमई एक्‍सपो-2016 का आयोजन एमएसएमई मंत्रालय द्वारा 36वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में ‍कि‍या जा रहा है। व्‍यापार मेले के दौरान 80 से अधिक उद्यम अपने उत्‍पादों का इसमें प्रदर्शन करेंगे। गुणवत्ता विनिर्माण और एमएसएमई का समग्र विकास इस मेले की थीम है जिसमें जीरो डिफेक्‍ट, जीरो इफेक्‍ट प्रमाणन योजना, एससी/एसटी केन्‍द्र और राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी शामिल हैं। प्रतिभागियों में महिला उद्यमी, पूर्वोत्तर राज्‍यों और अल्‍पसंख्‍यकों से एससी/एसटी एवं उद्यमी जैसे विविध वर्ग शामिल हैं। 50 महिला, 14 एससी/एसटी और पूर्वोत्तर राज्‍यों से 9 व 3 अल्‍पसंख्‍यक तथा अन्‍य उद्यमी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन स्‍थायी व्‍यापार गठजोड़ बनाने के लिए भी अवसर प्रदान करता है। इंजीनियरिंग, खाद्य, रासायन, सौंदर्य प्रसाधन, हस्‍तशिल्‍प, वस्‍त्र एवं हौजरी, विद्युत और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण, ऑटो उपकरण, रेडीमेड गारमेन्‍ट्स, रत्‍न और आभूषण तथा अन्‍य उत्‍पादों काएमएसएमई एक्‍सपो-2016 में प्रदर्शन किया जा रहा है।
एमएसएमई एक्‍सपो-2016 के उद्घाटन के दौरान एमएसएमई राज्‍य मंत्री श्री गिरिराज सिंह और श्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी, एमएसएमई सचिव श्री के. के. जालान और अपर सचिव एवं डीसी एमएसएमई श्री एस. एन. त्रिपाठी भी उपस्थित थे। 
Labels:

Post a Comment

[blogger][facebook]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.