चार करोड़ में बिकने वाला PM मोदी का सूट गिनीज बुक में दर्ज़

http://o.aolcdn.com/dims-shared/dims3/GLOB/legacy_thumbnail/630x315/format/jpg/quality/85/http%3A%2F%2Fi.huffpost.com%2Fgen%2F2628400%2Fimages%2Fn-NARENDRA-MODI-SUIT-628x314.jpgनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके नाम लिखे सूट को गिनीज बुक में जगह दी गई हैं। इसे नीलामी में बिके सबसे महंगे सूट का दर्जा दिया गया है। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए मोदी ने 10 लाख का यह सूट बनवाया था।
 
बाद में इस सूट को गुजरात के सूरत के रहने वाले लालजीभाई तुलसीबाई पटेल ने नीलामी के दौरान खरीदा था। उन्‍होंने इस सूट के लिए 4 करोड़ 31 लाख 31 हजार 311 रुपये में खरीदा था। यह बोली 20 फरवरी 2015 को आयोजित हुई थी।  इस सूट पर छोटे अक्षरों में मोदी लिखा था।

Labels:

Post a Comment

[blogger][facebook]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.