नई दिल्ली: सरकार ने कैंसर, एच.आई.वी.,
मलेरिया व जीवाणु संक्रमण सहित विभिन्न रोगों के इलाज में काम आने वाली 22
जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है जिससे इनकी लागत में 10-45 प्रतिशत
तक की गिरावट आई है।

एन.पी.पी.ए. के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने
संपर्क करने पर कहा, ‘कीमतों में 10 से 45 प्रतिशत की कटौती की गई है। कुछ
दवाओं की कीमत 10 प्रतिशत कम की गई है तो कुछ दवाओं की कीमत 45 प्रतिशत तक
घटेगी।’ दवा (कीमत नियंत्रण) आदेश (डी.पी.सी.आे.) 2013 के तहत एन.पी.पी.ए.
अनुसूची एक की जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय करता है।
Post a Comment