मलेरिया, HIV और कैंसर की दवाएं हुईं सस्ती

नई दिल्ली: सरकार ने कैंसर, एच.आई.वी., मलेरिया व जीवाणु संक्रमण सहित विभिन्न रोगों के इलाज में काम आने वाली 22 जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है जिससे इनकी लागत में 10-45 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।  

http://static1.squarespace.com/static/53e8c3bce4b0038cec91e24c/t/53e8d152e4b02c4bc3aef540/1407766870605/08s74-medicin-689.jpgदवा कीमत नियामक एन.पी.पी.ए. ने 13 योगों (फार्मूलेशन) के लिए भी खुदरा कीमत तय की है। राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकार (एन.पी.पी.ए.) ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, ‘एन.पी.पी.ए. ने दवा (कीमत नियंत्रण) संशोधन आदेश 2016 के तहत अनसूची-1 की 22 अनसूचित फार्मूलेशन के लिए अधिकतम कीमत तय: संशोधित की है।’  

एन.पी.पी.ए. के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने संपर्क करने पर कहा, ‘कीमतों में 10 से 45 प्रतिशत की कटौती की गई है। कुछ दवाओं की कीमत 10 प्रतिशत कम की गई है तो कुछ दवाओं की कीमत 45 प्रतिशत तक घटेगी।’ दवा (कीमत नियंत्रण) आदेश (डी.पी.सी.आे.) 2013 के तहत एन.पी.पी.ए. अनुसूची एक की जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय करता है।
Labels:

Post a Comment

[blogger][facebook]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.