जयपुर। अपने नाज-ओ-नक्श पर इतराता गुलाबी नगर, मानसूनी हरियाली की चुनरी ओढ़े सीतापुरा के जेईसीसी का समीपवर्ती इलाका, रंग-बिरंगे महकते फूलों से अटा मुख्य द्वार और इस सबसे उपर उत्साह से सरोबार संजे-संवरे जौहरी, दमकते रत्नों और आभूषणों की शान-ओ-शौकत भरी रंगत तथा बैण्ड व शहनाई की स्वरलहरियों के बीच समान परिधान पहने व चेहरे पर खिलावट का भाव लिये अपने अतिथियों का अभिनन्दन करते शो के आयोजक-यह खास नजारा था जस-16 के उद्घाटन का।
जस-16 का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किया। इस प्रतिष्ठित समारोह के विशिष्ट अतिथियों में केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य के उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जीजेईपीसी के चेयरमैन प्रवीण शंकर पण्ड्या, जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी, मेयर जयपुर शहर निर्मल नाहटा, तथा विधायक कैलाश वर्मा शुमार थे। जी.आई.ए की स्थानीय निदेशक निरूपमा भट्ट भी समारोह में उपस्थित थी। शो कमेटी के पदाधिकारी समान परिधानों में अतिथियों का अभिनन्दन किया। समारोह की प्रस्तुति ने पार्टीसिपेन्ट्स को खासा रोमांचित कर दिया।
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने समरोह में उपस्थित केन्द्रीय वित्त मंत्री से कहा कि ज्वैलर्स ऐसोसियेशन अध्यक्ष की ओर से बड़ी संख्या में अपनी मांगे गिना दी गयी। राज्य सरकार जैमबूर्स की भूमि प्रस्तावित कर चुकी है। आने वाले समय में अपने कार्य योजना तथा ऐसोसियेशन स्तर से इसके लिए क्या कर सकते है कि भी अपील की। उन्होंने कहा कि यहा अधिकांश ज्वैलरी कुन्दन मीना व कलर स्टोन के प्रयोग से हाथो से बनती है। हस्तनिर्मित ऐसे उद्योगो में बड़ी संख्या में कारीगर लगे हुये है व उनके परिवार पल रहे है। उन्होने ऐसोसियेशन के अध्यक्ष को प्रस्तावित जैमबूर्स की मांग हर बार इस मंच से करने के बजाय इसकी प्रस्तावित कार्य योजना भी बनाकर देने हेतु आमंत्रित किया।
इधर कम्पनी व वित्त मामलात मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वो अधिक रोजगार सृजन करने व देने वाले उद्योगो के लिए प्रस्तावित जी.एस.टी. दरों को सरल बनाने हेतु उचित कदम उठायेंगे। विशिष्ठ अतिथि जी.जे.ई.पी.सी. चैयरमेन प्रवीण शंकर पाण्डया ने जयपुर के 250 वर्ष पुराने जैम्स स्टोन कारोबार को नई तकनीक के साथ ओर बल देने पर जोर दिया।
इससे पूर्व ज्वैलर्स ऐसोसियेशन के अध्यक्ष निर्मल बरडिया ने जयपुर के जैम्स व ज्वैलरी ट्रेड को सशक्त बनाने के लिए एसोसियेशन की ओर से मुख्यमंत्री व वित्त राज्यमंत्री को अपनी मांगे व्यक्त की। संयोजक संजय काला ने अतिथियों के सम्मान में अभिनन्दन भाषण दिया। समारोह का संचालन राजेश धामाणी ने किया।
जस-16 के शुभारंभ समारोह के पश्चात मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन के बाद सम्पूर्ण शो को निहारा। वे स्टाल-टू-स्टाल गए, प्रोडक्ट्स, उनकी कीमत यहां तक की उनकी निर्माण प्राविधि आदि संबंधी सवालात भी एक्जिबिटर्स से पूछे। प्रतिभागी स्टाल धारकों ने अपने-अपने तरीकों से अतिथियों को अपनी स्टाल पर उनका स्वागत सत्कार भी किया।
शो गाउइड का विमोचन
जस-16 के अतिथियों द्वारा जस-16 के सहवर्ती आयोजनों की श्रृंखला में प्रकाशित ‘जस-16 शो गाइड’ तथा ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के होम पब्लिकेशन जैम वर्ल्ड के प्राइम एडीशन का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ज्वैलरी डिजाइन प्रतियोगिता के प्रोफशनल वर्ग की रितिका गोयल, संजीत गणेश पात्रा और मुरलीधर गोयल, स्टूडेंट्स केटेगिरी की एकांशी विश्नोई, शुभांगी डंगायच व शगुन जैन, ओपन टू ऑल वर्ग की नेहा अग्रवाल, अवनी सिंही जामवाल तथा विशाल गोयल सहित ज्वैलरी घरानों सिलगोल्ड दिल्ली के तरूण जैन, बीआर डिजाइन्स सूरत के दिलीप कुमार ताराचंद शाह और जूनागढ़ ज्वैलरी प्रा. लि. जूनागढ़ की पूजा जुगल चौकसी का उनके द्वारा हांसिल पहले, दूसरे व तीसरे स्थानों के लिये पुरस्कृत किया गया।
इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिये आमंत्रित ज्यूरी, ख्यातनाम ज्वैलर्स डॉ. नवल अग्रवाल, सुधीर कासलीवाल, फिक्की फ्लो की पूर्व अध्यक्षा नीता बूचरा, राजीव अरोड़ा, संजय फोफलिया, तृप्ति डागा और राजेश नवलखा को भी अतिथियों के हाथों सम्मानित करवाया गया।
जस-16 में दुनिया के तमाम शो में शुमार होने वाले ज्वैलर्स ने अपने कई बेमिसाल कलेक्शन पेश किये हैं। जैवलरी सेक्शन में डायमंड ज्वैलरी, स्वर्ण ज्वैलरी, नक्काशी युक्त ज्वैलरी, प्रीशियस व सेमी प्रीशियस रत्न जडि़त ज्वैलरी पोलकी, कुंदन मीना ज्वैलरी, थेवा-सोजा ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी, विक्टोरियन ज्वैलरी तथा आर्टीफिशियल ज्वैलरी सहित सैंकड़ों विधाओं की ज्वैलरी पेश की गई है। इधर जैम स्टोन सैक्शन में भी इस बार देश-विदेश के अनेक प्रकार के प्रीशियस, सेमी प्रीशियस, पॉलिश्ड, फिनिस्ड, ट्रीटेड, कलर्ड स्टोन्स, डायमंड तथा पोलकी सहित अनेक प्रकार की खरड़ की भी व्यापक रेंज देखने को मिली। एलाइड आइटम्स में पैकिंग, डिस्प्ले, आधुनिक समय में प्रयुक्त किये जाने वाले ज्वैलरी व जैम संबंधी टूल्स तथा टेक्नोलॉजी वेंडर्स भी यहां उत्कृष्ट रेंज लेकर उपस्थित हुये हैं।
वर्तमान समय में व्यापार में ऑनलाईन ट्रेडिंग के बढ़ते दबदबे से आज ई-कॉमर्स समूह व्यापार संवर्द्धन में महत्वपूर्ण हो चुके हैं। जयपुर के जैम व ज्वैलरी ट्रेड को नई दिशा में शिखर पर ले जाने के उद्देश्य से वीमन्स ज्वैलरी एसोसिएशन द्वारा ‘डिजीटल मार्केटिंग बाय वेल्वेटकेस’ विषय पर प्रसिद्ध ई-कॉम समूह वेल्वेटकेस की ओर से सेमीनार में ग्रुप के कॉ-फाउन्डर व सीईओ कपिल हेतमसरिया ने संबोधित किया ।
जस-16 के क्रम में एम टीवी रॉ-ऑन तथा सनसिल्क गेंग ऑफ गर्ल्स की विनर रह चुकी अभिनंदा सरकार की एक खास शाम आयोजित की गई। 1000 से ज्यादा प्रजेंटेशन दे चुकी तथा फीफा वर्ल्ड कप के लोकप्रिय अन्तर्राष्ट्रीय गायक एकॉन के साथ साज और आवाज मिलाने वाली अभिनंदा ने अपनी मस्ती भरी आवाज और अदाओं का जादू बिखेरा ।
जस-16 का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किया। इस प्रतिष्ठित समारोह के विशिष्ट अतिथियों में केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य के उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जीजेईपीसी के चेयरमैन प्रवीण शंकर पण्ड्या, जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी, मेयर जयपुर शहर निर्मल नाहटा, तथा विधायक कैलाश वर्मा शुमार थे। जी.आई.ए की स्थानीय निदेशक निरूपमा भट्ट भी समारोह में उपस्थित थी। शो कमेटी के पदाधिकारी समान परिधानों में अतिथियों का अभिनन्दन किया। समारोह की प्रस्तुति ने पार्टीसिपेन्ट्स को खासा रोमांचित कर दिया।
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने समरोह में उपस्थित केन्द्रीय वित्त मंत्री से कहा कि ज्वैलर्स ऐसोसियेशन अध्यक्ष की ओर से बड़ी संख्या में अपनी मांगे गिना दी गयी। राज्य सरकार जैमबूर्स की भूमि प्रस्तावित कर चुकी है। आने वाले समय में अपने कार्य योजना तथा ऐसोसियेशन स्तर से इसके लिए क्या कर सकते है कि भी अपील की। उन्होंने कहा कि यहा अधिकांश ज्वैलरी कुन्दन मीना व कलर स्टोन के प्रयोग से हाथो से बनती है। हस्तनिर्मित ऐसे उद्योगो में बड़ी संख्या में कारीगर लगे हुये है व उनके परिवार पल रहे है। उन्होने ऐसोसियेशन के अध्यक्ष को प्रस्तावित जैमबूर्स की मांग हर बार इस मंच से करने के बजाय इसकी प्रस्तावित कार्य योजना भी बनाकर देने हेतु आमंत्रित किया।
इधर कम्पनी व वित्त मामलात मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वो अधिक रोजगार सृजन करने व देने वाले उद्योगो के लिए प्रस्तावित जी.एस.टी. दरों को सरल बनाने हेतु उचित कदम उठायेंगे। विशिष्ठ अतिथि जी.जे.ई.पी.सी. चैयरमेन प्रवीण शंकर पाण्डया ने जयपुर के 250 वर्ष पुराने जैम्स स्टोन कारोबार को नई तकनीक के साथ ओर बल देने पर जोर दिया।
इससे पूर्व ज्वैलर्स ऐसोसियेशन के अध्यक्ष निर्मल बरडिया ने जयपुर के जैम्स व ज्वैलरी ट्रेड को सशक्त बनाने के लिए एसोसियेशन की ओर से मुख्यमंत्री व वित्त राज्यमंत्री को अपनी मांगे व्यक्त की। संयोजक संजय काला ने अतिथियों के सम्मान में अभिनन्दन भाषण दिया। समारोह का संचालन राजेश धामाणी ने किया।
जस-16 के शुभारंभ समारोह के पश्चात मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन के बाद सम्पूर्ण शो को निहारा। वे स्टाल-टू-स्टाल गए, प्रोडक्ट्स, उनकी कीमत यहां तक की उनकी निर्माण प्राविधि आदि संबंधी सवालात भी एक्जिबिटर्स से पूछे। प्रतिभागी स्टाल धारकों ने अपने-अपने तरीकों से अतिथियों को अपनी स्टाल पर उनका स्वागत सत्कार भी किया।
शो गाउइड का विमोचन
जस-16 के अतिथियों द्वारा जस-16 के सहवर्ती आयोजनों की श्रृंखला में प्रकाशित ‘जस-16 शो गाइड’ तथा ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के होम पब्लिकेशन जैम वर्ल्ड के प्राइम एडीशन का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ज्वैलरी डिजाइन प्रतियोगिता के प्रोफशनल वर्ग की रितिका गोयल, संजीत गणेश पात्रा और मुरलीधर गोयल, स्टूडेंट्स केटेगिरी की एकांशी विश्नोई, शुभांगी डंगायच व शगुन जैन, ओपन टू ऑल वर्ग की नेहा अग्रवाल, अवनी सिंही जामवाल तथा विशाल गोयल सहित ज्वैलरी घरानों सिलगोल्ड दिल्ली के तरूण जैन, बीआर डिजाइन्स सूरत के दिलीप कुमार ताराचंद शाह और जूनागढ़ ज्वैलरी प्रा. लि. जूनागढ़ की पूजा जुगल चौकसी का उनके द्वारा हांसिल पहले, दूसरे व तीसरे स्थानों के लिये पुरस्कृत किया गया।
इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिये आमंत्रित ज्यूरी, ख्यातनाम ज्वैलर्स डॉ. नवल अग्रवाल, सुधीर कासलीवाल, फिक्की फ्लो की पूर्व अध्यक्षा नीता बूचरा, राजीव अरोड़ा, संजय फोफलिया, तृप्ति डागा और राजेश नवलखा को भी अतिथियों के हाथों सम्मानित करवाया गया।
जस-16 में दुनिया के तमाम शो में शुमार होने वाले ज्वैलर्स ने अपने कई बेमिसाल कलेक्शन पेश किये हैं। जैवलरी सेक्शन में डायमंड ज्वैलरी, स्वर्ण ज्वैलरी, नक्काशी युक्त ज्वैलरी, प्रीशियस व सेमी प्रीशियस रत्न जडि़त ज्वैलरी पोलकी, कुंदन मीना ज्वैलरी, थेवा-सोजा ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी, विक्टोरियन ज्वैलरी तथा आर्टीफिशियल ज्वैलरी सहित सैंकड़ों विधाओं की ज्वैलरी पेश की गई है। इधर जैम स्टोन सैक्शन में भी इस बार देश-विदेश के अनेक प्रकार के प्रीशियस, सेमी प्रीशियस, पॉलिश्ड, फिनिस्ड, ट्रीटेड, कलर्ड स्टोन्स, डायमंड तथा पोलकी सहित अनेक प्रकार की खरड़ की भी व्यापक रेंज देखने को मिली। एलाइड आइटम्स में पैकिंग, डिस्प्ले, आधुनिक समय में प्रयुक्त किये जाने वाले ज्वैलरी व जैम संबंधी टूल्स तथा टेक्नोलॉजी वेंडर्स भी यहां उत्कृष्ट रेंज लेकर उपस्थित हुये हैं।
वर्तमान समय में व्यापार में ऑनलाईन ट्रेडिंग के बढ़ते दबदबे से आज ई-कॉमर्स समूह व्यापार संवर्द्धन में महत्वपूर्ण हो चुके हैं। जयपुर के जैम व ज्वैलरी ट्रेड को नई दिशा में शिखर पर ले जाने के उद्देश्य से वीमन्स ज्वैलरी एसोसिएशन द्वारा ‘डिजीटल मार्केटिंग बाय वेल्वेटकेस’ विषय पर प्रसिद्ध ई-कॉम समूह वेल्वेटकेस की ओर से सेमीनार में ग्रुप के कॉ-फाउन्डर व सीईओ कपिल हेतमसरिया ने संबोधित किया ।
जस-16 के क्रम में एम टीवी रॉ-ऑन तथा सनसिल्क गेंग ऑफ गर्ल्स की विनर रह चुकी अभिनंदा सरकार की एक खास शाम आयोजित की गई। 1000 से ज्यादा प्रजेंटेशन दे चुकी तथा फीफा वर्ल्ड कप के लोकप्रिय अन्तर्राष्ट्रीय गायक एकॉन के साथ साज और आवाज मिलाने वाली अभिनंदा ने अपनी मस्ती भरी आवाज और अदाओं का जादू बिखेरा ।
Post a Comment