नई दिल्लीः रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के
चयन के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सूत्रों के मुताबिक नए गवर्नर
के नाम की सिफारिश करने की जिम्मेदारी सर्च कमेटी को सौंप दी गई है।
इसको
लेकर इस कमेटी की मीटिंग भी हुई है। पीएम और वित्त मंत्री की बैठक के बाद
कमेटी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। कमेटी के सदस्यों को फैसले की जानकारी दी
गई। जल्द कमिटी रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के नामों की सिफारिश करेगी।
इस कमेटी के नाम फाइनैंशियल सेक्टर
रेगुलेटरी अपाइंटमेंट सर्च कमेटी रखा गया है जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट
सेक्रेटरी करेंगे। पीएम के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, आर्थिक
मामलों के सचिव शक्तिकांता दास भी इस कमिटी के सदस्य। इसके अलावा 3 बाहरी
एक्सपर्ट भी इस कमेटी के सदस्य हैं। माना जा रहा है कि ये कमिटी 5 से 6
नामों में से ही अपना चुनीव करेगी जिसमें ऊर्जित पटेल, सुबीर गोकर्ण,
अरविंद पानगढ़िया, अरविंद सुब्रमणियन के नाम शामिल हैं। कमेटी किसी
उम्मीदवार का इंटरव्यू नहीं करेगी।
Post a Comment