जयपुर, 15 अक्टूबर। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल तथा राजस्थान के ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत और ऊर्जा से संबंधित शीर्ष अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को उदयपुर के लीला होटल में हुई। जिसमें ऊर्जा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) श्री संजय मेहरोत्रा, डिस्कॉम चैयरमेन श्री श्रीमत पाण्डे, ऊर्जा सलाहकार श्री आर.जी. गुप्ता, अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम.आर. विश्नोई, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी.के. दोसी, मुख्य अभियन्ता (प्रसारण निगम) सहित ऊर्जा से संबंधित उच्चाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आईपीडीएस तथा आरएचडीआरपी, शहरी एवं ग्रामीण बिजली सुविधाओं, बिजली संसाधनों के विस्तार एवं विकास सहित बिजली से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन से विषयवस्तु को स्पष्ट किया गया। बैठक के उपरान्त जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता, नगर निगम के आयुक्त श्री सिद्धार्थ सिहाग एवं अधीक्षण अभियन्ता श्री अरुण व्यास, नगर विकास प्रन्यास की विशेषाधिकारी कीर्ति राठौड़, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता श्री के.एस. सिसोदिया, अक्षय ऊर्जा निगम उदयपुर के अधिकारी श्री राकेश कटियार एवं अन्य अधिकारियों ने मंत्रियों एवं उच्चाधिकारियों से मुलाकात की।
Post a Comment