जयपुर,11 अक्टूबर। रूस-राजस्थान बिजनेस फोरम की बैठक में भाग लेने आए प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध ऎतिहासिक आमेर महल भ्रमण किया। आमेर महल की खूबसूरती से प्रतिनिधि मंडल अभिभूत नजर आया। प्रतिनिधि मंडल ने आमेर महल में दीवाने आम, दीवाने खास, शीश महल, मान सिंह महल आदि स्थानों पर भ्रमण किया और आमेर महल की स्थापत्य कला को सराहा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य, रावणहत्था और अलगोजा पर प्रस्तुतियां दी गईं। रूस के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान की संस्कृति को समझा और इसकी प्रशंसा की।
आमेर महल देखकर रूस का प्रतिनिधिमंडल अभिभूत
12Oct2016
Post a Comment