टोरंटो: विदेशों में सुर्खियां बटोर रहे पंजाबियों ने एक ओर तरक्की पाई
है। पंजाबी मूल की एम.पी. बरदीश चग्गर को कनाडा सरकार ने हाऊस नेता बनाया
गया है। चग्गर वाटरलू से एम.पी. और स्माल बिजनेस और टूरिज्म मंत्री हैं।
कनाडा के इतिहास में इस पद पर काबिज होने वाली वह पहली महिला हैं।
रायडू हाल के हाऊस आफ कॉमन्स में बरदीश को गवर्नर जनरल डेविड जानसन ने सरकार के मंत्रियों की मौजुदगी में पद अौर गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद चग्गर ने कनाडा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडौ के योग्य नेतृत्व सदका समुच्चय कैनेडियन सरकार दिल से काम करती है।
रायडू हाल के हाऊस आफ कॉमन्स में बरदीश को गवर्नर जनरल डेविड जानसन ने सरकार के मंत्रियों की मौजुदगी में पद अौर गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद चग्गर ने कनाडा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडौ के योग्य नेतृत्व सदका समुच्चय कैनेडियन सरकार दिल से काम करती है।
Post a Comment