
पर्यटन राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए राज्य के पुलिस विभाग ने एक प्रस्ताव गोवा सरकार को सौंपा है, जो कई पुलिस थानों और उप मंडलीय कार्यालयों के इलाकों को छोटा कर देगा और जिससे सुरक्षा की और अच्छी व्यवस्था की जा सकेगी ।
पुलिस अधीक्षक :एचक्यू: विश्राम बोरकर ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को विस्तृत प्रस्ताव सौंप दिया गया है, जिन्होंने इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हम कुछ पुलिस थानों की सीमाओं को फिर से तय करना चाहते हैं और चरणबद्ध तरीके से अतिरिक्त उप मंडलीय कार्यालयों को स्थापित करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शुरूआत में हमने कुछ पुलिस थानों और उप मंडलीय कार्यालयों को प्राथमिकता दी है। ’’ बोरकर ने बताया कि इलाकों का सीमांकन प्रत्येक पुलिस थाने पर काम के दबाव के आधार पर किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे कई पुलिस थाने हैं जिनके अधीन विशाल क्षेत्र आते हैं और उन पर काम का दबाव भी अधिक है। ऐसा ही उप मंडल पुलिस अधिकारी के मामले में भी है। ’’ बोरकर ने कहा कि इलाकों का विभाजन इस तरह से किया गया है कि शहरी इलाके के पुलिस थानों को उपनगरीय इलाकों को कवर न करना पड़े।
इसी तरह दक्षिण गोवा तटीय क्षेत्र के लिए कोल्वा में उप मंडलीय कार्यालय की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें मौजूदा कोल्वा पुलिस थाने के साथ बेनोलिम में अतिरिक्त पुलिस थाना होगा।
दक्षिण गोवा क्षेत्र समुद्र तटों के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के लिए पहचाना जाता है।
Post a Comment