April 4, 2025

JIFF DAY 3 : पहली को-प्रोडक्सन मीट से खिलखिलाये सिनेमा के सपने




फिल्म मार्केट का उदघाटन आस्ट्रेलिया से एंड्रयू वायल, स्विट्जरलैंड से थॉमस लुचेंगर, अमेरिका से जस्टिन कोननर और जिफ फाउन्डर हनु रोज ने किया। 
इसके बाद फिल्म मार्केट की ओपनिंग अमेरीका से फीचर फिल्म गोल्डन एज से हुई। । इस समय फिल्म के डायरेक्टर जस्टिन कोनर मौजूद रहे। कोनर ने कहा कहा जयपुर और भारत आकार मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे भी में यहाँ आता रहूँगा। कोनर इस फिल्म के लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एकतार खुद ही हैं। इसलिए भी ये फिल्म काफी अहम हो जाटी है। वो कहते हैं की एक व्यकिती कैसे एक फिल्म बना सकता है, ये चुनौतीपूर्ण है पर मैं ऐसा कर सका और मेरे इस मेहनत और कला को जयपुर के लोगों के बिच दिखाने का अवसर मिला, ये बड़ी उपलब्धि है मेरे लिए। 
पहली को-प्रोडक्सन मीट से खिलखिलाये सिनेमा के सपने 
पहली को-प्रोडक्सन शाम 6 बजे मानिपाल विश्वविधालय में आयोजित हुई 
अमेरीका से आईरेनी जोई अलमेदा की फाल्ट लाईन्स फिल्म की स्क्रीनपले पर प्रोड्यसर्स ने काफी रुची दिखाई। इस फीचर फिल्म की ड्रीम कास्ट में स्पेनिश स्टार रूबेन कोरतेदा और अरियादना गिल और इंडियन स्टार इरफान खान हैं। फिल्म का बजट लगभग 28 करोड़ आँका गया है. दूसरी स्क्रीप्ट भारत से बंगाली भाषा की युकलिप्टुस यू है। जिस पर भी काफी इन्टरेस्ट दिखाई दिया। इस मीट में देश विदेश से 60 डेलीगेटस ने भाग लिया। ये एमआईटी जयपुर राजस्थान के बहुत अहम है। इससे यहाँ आने वाले समय में फिल्म शूटिंग और फिल्म निरमाण की गतिविधियां और बढ़ सकेगी। फिल्म ट्रेड और लोकल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। प्रोफेशनलिज़्म और निखरेगा। 
इस मीट में रॉबर्ट पोपा रोमानिया, ईरान से अरसा अघदासी और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अली अंसुरी, अमेरिका से फिल्म डायरेक्टर जस्टिन कोननर, ब्राज़ील से फिल्म डायरेक्टर अंसगर अहलेर्स, पोलैंड से जुस्तयाना मेटनिक, केतारजना प्लाजिंसका, मिशचल मोदलीअंगेर, फिलिफ़ कोसिओर, पीओटोर चरजन, थॉमस स्टेनकिएवीज, बारटोस खृलीक साउथ अफ्रीका से डाक्यूमेंटरी फिल्म मेकर फिलीफ़ा मेरे हेंकिसन, मोरिसस से फिल्म डायरेक्टर सदा रज्जाह और टीम, यूके से फिल्म डायरेक्टर रॉबर्ट रिचर्ड्स 
यूके से फिल्म डायरेक्टर क्रिस्टीना कलास, अमेरीका से चारले ग्रेनाडोस आदी ने भाग लिया। 
ये वर्कशॉप-सेमीनार्स और चर्चायेँ रही खास 
गोलछा सिनेमा पर दुपहर 12 बजे से पेनासोनिक इंडिया की तरफ से फिल्म कैमरा वेरीकेम पर फिल्म मेकर्स, फिल्म और मीडिया स्टूडेंटस के लिए मास्टर क्लास का आयोजन अपकमिंग फिल्म मेकर्स के लिए काफी रोचक रहा। । प्रतिभागियों को यहाँ फिल्म कैमरा देखने और ओपरेट करने का भी मौका मिला। 
इसके बाद 2:45 बजे से हिन्दी सिनेमा के सफर पर पुस्तक चर्चा अनिल भार्गव के साथ हुई। 
वहीं 4 बजे से अमेरिकन रोमानियन सिनेमा पर जस्टिन कोनोर (अमेरीका से) और रॉबर्ट पोपा (रोमानिया से) और एंड्रयू वायल आस्ट्रेलिया से चर्चा सत्र का आयोजन हुआ। 
शाम 6:30 बजे से कागज की कश्ती फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ फिल्म के डायरेक्टर ब्रहमानद सिंह जगजीत सिंह के जीवन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। 
सोमवार को इन फिल्मों की स्क्रीनिंग रही खास-
सुबह 9 बजे गौरु फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। इससे बच्चों ने काफी एंजॉय किया। कहानी में एक दादी और उसका पौते के साहस को दिखाया गया है। फिल्म हिन्दी और राजस्थानी में है।
सर्बिया से “द ट्रेंस ड्रायवर्स डायरी” फिल्म को दर्शकों ने किया पसंद - ​ट्रेन का इंजिन चलाने वाला प्रत्येक चालक अपने पूरे सेवा काल में गलती, असावधानी या अनजाने में 20 से 30 लोगों की मृत्यु का कारण बनता है। इसके शिकार आम तौर पर आत्महत्या करने वाले, असावधान, नशे में धुत्त या फिर अन्यमनस्क लोग होते हैं। यह ऐसे मासूम हत्यारों और उनके जीवन की त्रासदिक कॉमेडी है।
कागज की कश्ती 
ब्रह्मानन्द सिंह जिन्होंने संगीतकार आर. डी. बर्मन पर जबर्दस्त फिल्म बनाई थी उन्होंने इस बार जगजीत सिंह पर यह डॉक्यूमेंट्री बनाई। जिस शैली से फिल्म निर्देशक ने यह फिल्म प्रस्तुत की है वह अद्भुत है। एक क्षण के लिए दर्शक का ध्यान फिल्म से नहीं हटता। 
काजोल और शाहरुख खान की यादें 
स्टील रोलिंग-द डी डी एलजे स्टोरी यानी दिल वाली दुलनिया ले जाएँगे डाक्यूमेंटरी फिल्म ने फिर से दर्शकों के दिल में काजोल और शाहरुख खान की याद दिला दी। नताश्जा राठौर ने जो इस फिल्म की डायरेक्टर है ने दर्शकों से बात करते हुये बताया की मुझे लगा की डी डी एलजे को फिर से दर्शकों के सामने लाया जाना चाहिए। इसमें फिल्म की रियल फीतेज, काजोल और शाहरुख खान के इंटरव्यू और दर्शकों के इटरव्यू शामिल किए गए है। 
राजस्थान से फ्लटरिंग मैना इरा टॉक की फिल्म की स्क्रीनिग भी हुई। जिससे दर्शकों नें काफी पसंद किया। 
केरला पाइराडायज, मेरे मदर, ब्लूड लाईन्स, भी दर्शकों को पसंद आई। 

इन खास फिल्मों की स्क्रीनिग होगी सोमवार को (10 जनवरी) 
10 जनवरी को एक शॉर्ट फिल्म दहन और 4 अनिमेशन फिल्मों और एक डाकटुमेंटरी फीचर गुरु ए हिजर फैमिली (बेलिजियम से) की स्क्रीनिग बच्चोन के लिए खाश होगी। 
मंटोस्तान 
मंटो की तीन कहानियों पर आधारेट राहत काजमी के निर्देशन में बनी ये फिल्म गोलचा के तीवोली हॉल में शाम 6:30 बजे से स्क्रीन होगी। 
कपट फीचर फिल्म होगी रोचक 
कपट एक थ्रीलर कहानी है जिसमें 300 करोड़ के फेर में फिल्म को दो नायक फिल्म की नायिका के साथ अत्याचार करते है, उसे बेवकूप बनाते है उसकी पिता की प्रोपरटी जो उसके नाम है को अपने नाम करने के लिए। फिल्म की शूटिंग जयपुर और आसपास में हुई है। फिल्म का निर्देशन मिलिंद सागर ने किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग 10 जनवरी को गोलचा के नाईल हॉल में शाम 8 बजे से होगी। जिफ में इस फिल्म वर्ल्ड प्रिमियर है। यानि दर्शकों को पहली बार ये फिल्म देखने को मिलेगी। 
राजस्थानी फीचर फिल्म पगड़ी बढ़ायेगी राजस्थानी की शोभा 
हाल ही में रीलीज़ राजस्थानी फीचर फिल्म पगड़ी भी समारोह में स्पेशल स्क्रिनिग के तहत दिखाई जाएगी। ये फिल्म राजस्थानी में है और इसकी अवधि 130 मिनट है। फिल्म के लीड रॉम में जयपुर से श्रवण सागर है। 
कालीचाट – किसानों के दर्द और मर्म पर आधारेट फिल्म कालीचाट भी आज एक प्रमुख आकर्षण रहेगी। फ़िल्मके स्क्रीनिंग 3:15 बजे गोलचा सिनेमा के तीवोली हॉल में होगी। 
10 जनवरी को होने वाली वर्कशॉप-सेमीनार्स और चर्चायेँ- 
इस दिन जिफ में चर्चाओं की एक नई “सीरीज बेक टू रूटस” की पहली कड़ी जिसमें राजस्थान से जुड़े लोगों के साथ चर्चा सत्र डिजाईं किया गया है की शुरुआत दुपहर 1:30 बजे से होगी। इस कड़ी में राजस्थानी एक्टर सागर के साथ फिल्म मेकर गजेंद्र क्षोत्रीय चर्चा करेंगे।
2:45 बजे से बॉलीवुड अभिनेत्री आरती छाबरिया (शूट आउट एट लोखंडवाला फेम) और मिलिंद सागर देब्यु डायरेक्टर्स मीट में चर्चा करेंगे। इसी दिन कपट फिल्म की अभिनेत्री आक्रती बिसारिया रात 8 बजे अपनी फिल्म स्क्रीनिंग के साथ दर्शकों से रूबरू होगी।
This is the most recent post.
Older Post

Post a Comment

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.