.बारां में बोले राहुल, पीएम मोदी स्विस बैंक के खाताधारकों की सूची करें सार्वजनिक
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान दौरे पर बारां में गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज ग्राउंड पर सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस जन सभा में राहुल ने नोटबंदी को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल जारी रखा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाने साधा. बारां के कद्दावर कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया ने राहुल गांधी की मौजूदगी में परवन वृहद् सिंचाई परियोजना का मसला जोरशोर से उठाया, तो वहीं गहलोत, पायलट और डूडी ने भी राजस्थान और केन्द्र की भाजपा सरकारों पर जमकर हमले बोले. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी नोटबंदी अभियान पर राजस्थान के बारां जिले में बोलते हुए तकरीबन पौन घण्टा लम्बा भाषण दिया. राहुल ने दावा किया कि देश में काला धन केवल 6 फीसदी नकद में है और शेष 94 प्रतिशत की बड़ी मात्रा जमीन, सोने और विदेशी खातों में खपाई हुई है. ऐसे में
प्रधानमंत्री बेईमानों को टारगेट करने की बजाय कैश पर नोटबंदी करके देश के ईमानदार और खासकर गरीब किसान वर्ग को परेशान कर रहे हैं. राहुल ने प्रधानमंत्री से स्विस बैंक के खाताधारकों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के केवल पचास अमीर घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए और देश के आम आदमी का पैसा 6 महीने तक बैंक खातों में ब्लॉक करने के लिए नोटबंदी का पूरा खेल किया गया है. बारां की सभा में राहुल के साथ पीसीसी चीफ सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत अगल बगल की कुर्सियों पर रहे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीन पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास, डॉ. चन्द्रभान और बी.डी.कल्ला मंच पर शीर्ष पंक्ति में मौजूद रहे. बारां की सभा में स्वागत भाषण देते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने राहुल गांधी के बीते बारां दौरे के दौरान परवन वृहद् सिंचाई परियोजना के शिलान्यास समारोह की याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकारों ने झालावाड़-बारां की इस जीवन रेखा परियोजना का काम बरसों से अधर में लटका रखा है. सभा में बोलते हुए पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने खान आवंटन घोटाला सहित राजस्थान में दलित जनजाति और महिला अत्याचार के आंकड़े गिनाए और दावा किया कि 2018 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने भी देश और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर करारे वार किए और कहा कि देश के डीएनए में कांग्रेस है और आज भी अगर जनमत संग्रह हो जाए तो देश की जनता मूड भांपकर भाजपा नेताओं की आंखें खोल देगी. बहरहाल राजस्थान के अपने दौरे में भी राहुल गांधी ने नोटबंदी के खिलाफ देश में माहौल बनाने का अपना मिशन ही जारी रखा है. वसुंधरा राजे सरकार के राज में राहुल की बारां सभा का मोटे तौर पर निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे. हालांकि पायलट, गहलोत और डूडी की जोड़ी ने राज्य सरकार को घेरने की भी हरसंभव कोशिश की, लेकिन जिले की यह कामयाब सभा क्षेत्रीय क्षत्रप प्रमोद भाया से लेकर संगठन के अगुवा सचिन पायलट तक के लिए ग्राफ बढ़ाने वाला आयोजन जरूर साबित होने वाली है.
Post a Comment