”ग्राम” में सांस्कृतिक संध्या में अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा नृत्य नाटिका ”द्रोपदी” काअद्भुत् मंचन


जयपुर,10 नवम्बर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट, ”ग्राम” 2016 के दूसरे दिन भव्य सांस्कृतिक संध्या में जानी मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने नृत्य नाटिका ”द्रोपदी” का अद्भुत् मंचन किया। श्रीमती राजे कार्यक्रम की शुरूआत से अन्त तक उपस्थित रही, उन्होंने करतल ध्वनि के साथ अभिनेत्री हेमा मालिनी एवं उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्रीगण एवं राज्यमंत्री परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, विभिन्न आयोगों एवं बोर्डो के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिकारीगण और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सीतापुरा के जयपुर एक्जीबीशन एण्ड कन्वेशन सेन्टर में आयोजित नृत्य नाटिका ”द्रोपदी” में महाभारत काल आपसी झगड़ों और धर्मोपदेश आदि का अत्यधिक सुन्दरता के साथ चित्रण किया गया। कहानी में विभिन्न स्तरों पर मानवीय व्यवहार में बदलाव को दर्शाया गया। महाभारत अपने आप में एक बड़ा महाकाव्य है जिसकी अलग-अलग लोगों द्वारा अलग-अलग तरह से व्याख्या की गई है। लेकिन अभिनेत्री हेमा मालिनी एवं उनकी टीम के द्वारा अद्भुत् एवं अनोखा मंचन किया गया। इस मंचन में उन्होंने ”द्रोपदी” के व्यक्तित्व को रोचक तरह से प्रस्तुत किया जिसे देखकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे। महाभारत के युद्ध के मैदान में राजनीतिक लड़ाई थी, लेकिन मैदान के बाहर यह नैतिकता को परिभाषित करने के साथ ही पुरूष प्रधान दुनिया में एक महिला की स्थिति को इस नृत्य नाटिका में बखूबी दिखाया गया।
Labels:

Post a Comment

[blogger][facebook]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.