Google पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली खिलाड़ी बनी सिंधू

http://www.globalgujaratnews.in/uploads/news/08_2013/1376134744_pv-sandhu.jpgनई दिल्ली : रियो ओलिंपिक के फाइनल में हार के बावजूद भी पीवी सिंधू ने सभी का दिल जीत लिया। सर्च इंजन ‘गूगल इंडिया’ पर भी रियो खेलों की खुमार देखने को मिला, जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू सबसे ज्यादा सर्च करने वाली भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। इसके बाद कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक का नाम है। 
 
गूगल ने  कहा कि महिला एकल बैडमिंटन के सैमीफाइनल में विश्व की नंबर 6 खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराने के बाद पीवी सिंधू सबसे अधिक सर्च की जाने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं, इसके बाद पहला पदक जीतने वाली साक्षी मलिक का नंबर है। पिछले 3 दिनों में इंटरनेट पर सबसे अधिक ढूंढे जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, दीपा करमाकर , सानिया मिर्जा , साइना नेहवाल, विनेश फोगाट, ललिता बाबर , विकास कृष्ण यादव और नरसिंह पंचम यादव शामिल हैं।
Labels:

Post a Comment

[blogger][facebook]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.