शराब पीना तो दूर, हाथ तक नहीं लगाते ये स्टार्स

https://static01.nyt.com/images/2011/11/25/world/25-desiboyz-indiaink/25-desiboyz-indiaink-blog480.jpgमुंबईः बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म 'रुस्तम' को लेकर काफी चर्चा मे हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'रुस्तम' जबरदस्त कमाई कर रही है। वैसे अक्षय की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते। वे उन सेलेब्स में से एक हैं जो जल्दी उठते हैं और टाइम पर सोते हैं। बता दें कि अक्षय अल्कोहल से दूर रहते हैं। 

बिपाशा बसु- बाॅलीवुड की हाॅट एक्ट्रैस बिपाशा बसु भी शराब से दूर रहती हैं। फिटनेस और हेल्थ इश्यूज के कारण वह इन चीजों से दूर हैं।

दीपिका पादुकोण- बॉलीवुड की स्लिम-ट्रिम एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण भी शराब को कभी हाथ नहीं लगाती। वैसे दीपिका फिल्म 'कॉकटेल' के गाने मैं शराबी... में पी कर टल्ली नजर आईं थी।

जॉन अब्राहम- देश के यंगस्टर्स के लिए खुद को एक रोल मॉडल कहने वाले जॉन अब्राहम भी शराब की लत से दूर रहते हैं। एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा था कि वो सिर्फ एक एक्टर या मॉडल नहीं हैं, वो देश के यंगस्टर्स के लिए एक रोल मॉडल भी हैं, इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वो कभी भी सिगरेट या शराब के विज्ञापन कभी नहीं करेंगे।

अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन की बात करें तो इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में कई बार शराबी का किरदार निभाया है। लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ शराब को हाथ नहीं लगाते और वह प्योर वेजिटेरियन हैं।

सोनाक्षी सिन्हा- फैट टू फैब हुईं सोनाक्षी सिन्हा भी शराब से दूर रहती हैं। इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने लगभग 30 किलो वजन कम किया था। अपनी हेल्थ और लुक्स को बरकरार रखने के लिए वे शराब को हाथ भी नहीं लगाती हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा- 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक्स स्टार्स में से एक हैं। हेल्थ इश्यूज की वजह से वे अल्कोहल नहीं पीते।

अभिषेक बच्चन- पिता द्वारा दी गई अच्छी शिक्षा के राह पर चलते हुए अभिषेक बच्चन भी नॉन-एल्कोहॉलिक हैं। वह भी अपने पिता अमिताब बच्चन की तरह शराब को हाथ तक नहीं लगाते।

परिणीति चोपड़ा- सोनाक्षी की तरह फैट टू फैब हुईं बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा भी अल्कोहल को हाथ नहीं लगाती।
Labels:

Post a Comment

[blogger][facebook]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.