अरिजीत सिंह ने कुछ हफ्ते पहले फेसबुक पर पोस्ट डाल कर सलमान से माफी मांगी थी। दरअसल मामला 2014 में स्टार गिल्ड अवार्ड समारोह से जुड़ा था। जहां मंच पर अवॉर्ड लेने गए अरिजीत ने ऐसा कुछ कहा था जो मंच पर ही मौजूद सलमान को पसंद नहीं आया था। सलमान तभी से अरिजीत से बात नहीं कर रहे थे। फेसबुक पोस्ट में अरिजीत ने सलमान से माफ़ी मांगी थी। लेकिन सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया। अरिजीत ने बाद में वो पोस्ट भी हटा ली थी।
सुल्तान के लिए 'जग घूमिया' गाना पहले अरिजीत ने ही गाया था। लेकिन फिल्म में इस गाने को हटवा दिया गया। यही गाना राहत फतेह अली खान की आवाज में फिल्म में रखा गया। अरिजीत ने अब सलमान के साथ दोबारा कभी काम नहीं करने का फैसला किया है।
Post a Comment