April 18, 2025

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे करेंगी उद्घाटन : दुनियाभर के रत्नाभूषण प्रेमियों की निगाहें जयपुर पर

जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा विगत 10 वर्षों से निरन्तर आयोजित किया जा रहा टेªड शो जस-16 आज दुनिया भर के रत्नाभूषण प्रेमियों के पसंदीदा जैम व ज्वैलरी टेªड शो में शुमार हो चुका है। इस शो के दसवें आयोजन की वैभवपूर्ण व भव्य शुरूआत शनिवार से हो रही है। चार दिवसीय यह चिरप्रतीक्षित व खूबसूरत रत्नाभूषण-उत्सव तथा व्यापारिक शो शहर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिबिशन व कन्वेेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन, शाही होगा समारोह जस-16 का उद्घाटन समारोह भव्य अंदाज के साथ आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनानी, केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य के उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जीजेईपीसी के चेयरमैन प्रवीण शंकर पण्ड्या, जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी, मेयर जयपुर शहर निर्मल नाहटा, विधायक मोहन लाल गुप्ता तथा विधायक कैलाश वर्मा समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।

शो गाइड का विमोचन, पुरस्कार व सम्मान समारोह जस-16 के संयोजक संजय काला ने बताया कि उद्घाटन सत्र का शाही अंदाज के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा जस-16 की ‘शो गाइड’ तथा ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के होम पब्लिकेशन ‘जैम वर्ल्ड’ के प्राइम एडीशन का विमोचन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैम व ज्वैलरी क्षेत्र में नव उपक्रमियों को प्रोत्साहित करने और स्थापित ज्वैलरी घरानों का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ज्वैलरी ट्रेंड से रूबरू करवाने के उद्देश्य से आयोतिज अन्तर्राष्ट्रीय ज्वैलरी डिजाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। इसके अंतिम चयन के विजेताओं और अन्तिम व फाइनल राउण्ड की ज्यूरी में ख्यातनाम ज्वैलर डॉ. नवल अग्रवाल, सुधीर कासलीवाल, फिक्की फ्लो की पूर्व अध्यक्षा नीता बूचरा तथा प्रीलिमिनरी राउण्ड की ज्यूरी प्रसिद्व ज्वैलर राजीव अरोड़ा, तृप्ति डागा, राजेश नवलखा, संजय फोफलिया तथा डिजाइन प्रतियोगिता के प्रायोजक जीआईए के प्रमुख प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा।

प्रवेश केवल पास से ही, दैनिक व फाइनल रैफरल ड्रा निकलेगा
जस-16 में सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश केवल निर्धारित बैज से ही संभव हो सकेगा। शो आयोजकों, एक्जिबिटर्स (स्टॉल होल्डर्स) व सर्विस प्रोवाइडर्स को भी फोटो बैज लगाना अनिवार्य रखा गया है। विजिटर्स रैफरल ड्रा के दैनिक विजेता को 60 हजार रूपये मूल्य की कीमत की ज्वैलरी तथा मेगा ड्रा के विजेता को 1.25 लाख रूपये कीमत की ज्वैलरी उपहार स्वरूप दी जाएगी।

ट्रेड विजीटर्स व बायर्स का होगा खासा जमावड़ा अब तक मिले संकेतों से यह साफ हो गया है कि जस-16 में बड़ी संख्या में देश-विदेश के ट्रेड विजीटर्स सहित सेलर्स व बायर्स जुटेंगे। 3000 के आस-पास ट्रेड विजीटर्स, एसोसिएशन के करीब 6000 ट्रेड मेंबर्स, बी-टू-बी व बी-टू-सी का यहां अच्छा जमावड़ा रहेगा।
देश-विदेश के भावी शो के आयोजकों की भी निगाहें जस-16 के लिये मानसून के बाद स्थानीय स्तर पर प्रस्तावित जीजेएफ, दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रस्तावित ज्वैलरी शो, हांगकांग शो तथा दुबई शॉपिंग फेस्ट सहित देश व विदेश के अन्य भावी शो’ज के प्रतिनिधियों व आयोजकों की भी जस-16 पर खास निगाहें हैं।

तीन अनुभागों में विभक्त होगा जस-16जस-16 के लिये 500 से अधिक स्टालों को तीन पृथक-पृथक अनुभागों ‘ज्वैलरी सेक्शन’ ‘जैम स्टोन सेक्शन’ व एलाइड प्रोडक्ट्स सेक्शन’ बनाये गये हैं। आयोजकों का इस पर खास जोर है कि संबंधित उत्पाद की स्टाल अपने ही सेक्शन में स्थातित हो। इससे विक्रेता और  क्रेता दोनों को सुविधा होगी। स्टालों का संख्या भी आवंटित की गई है। एसोसिएशन स्तर से उन्हें यलो लाईट, डिस्प्ले टेबल, चेयर उपलब्ध करवाये गये हैं। अतिरिक्त व्यवस्थाओं के लिये उन्हें शो आयोजन समिति की अनुमति लेनी होगी।
आसान पहुँच के लिये फ्री शटल सुविधा शहर के हृदय स्थल रामनिवास बाग/रविन्द्र मंच व सेन्ट्रल पार्क, सी-स्कीम से शो स्थल परिसर तक शो समय के दौरान अप-डाउन के लिये फ्री शटल सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

आमेर के दलाराम बाग की होगी प्रस्तुति जस-16 में कवर्ड एरिया को आमेर के दलाराम बाग की तर्ज पर निर्मित करवाया गया है। इस ट्रेड शो की प्रतिष्ठा के अनुरूप बाहरी व आन्तरिक साज सज्जा, लाईटिंग, ध्वनि प्रसारण, स्टेज डेकोरशन, कन्वेंशन सेंटर की सिटिंग एरेंजमेंट की व्यवस्थाओं व सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा गया है।
जी.जे.एफ. गवर्निंग बोर्ड की मीटिंग भी होगी जस-16 मेंजय-16 के दौरान ही जैम-ज्वैलरी ट्रेड की देश की सर्वोच्च संस्था जीजेएफ की गवर्निंग बोर्ड की भी बैठक हो रही है। इस दृष्टि से उद्घाटन समारोह से ही जीजेएफ प्रतिनिधि भी जस-16 में आना शुरू हो जाएंगे। इस बैठक के जीजेएफ के प्रमुख भी उपिस्थत रहेंगे।




Labels:

Post a Comment

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.